-
भारतीय समाज में धर्म और जाति देखकर शादी करने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। हालांकि तमाम लोगों ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जाति-धर्म की दीवार को तोड़ा और एक उदाहरण प्रस्तुत किया। ऐसे लोगों में कई चर्चित राजनेता भी शामिल हैं। हालांकि उनके लिए परिवार के खिलाफ जाना इतना आसान नहीं था। आइए डालें उन्हींं में से चंद राजनेताओं पर एक नजर।
-
अखिलेश यादव डिंपल: अखिलेश यादव ने डिंपल से शादी की है। डिंपल राजपूत परिवार की हैं। डिंपल से शादी के लिए अखिलेश को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। अखिलेश के पिता मुलायम इस रिश्ते के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। हालांकि अमर सिंह के मनाने के बाद वह मान गए थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/akhilesh-yadav-on-mulayam-singh-yadav-and-his-step-mother-sadhana-gupta-only-dimple-yadav-is-the-person-who-he-trust/1677956/">‘सिर्फ पत्नी ही देती है साथ..’, मुलायम से रार के बाद अखिलेश यादव ने बताई थी डिंपल की अहमियत</a> )
-
मुलायम सिंह यादव साधना गुप्ता: खुद मुलायम सिंह ने अपनी जाति के बाहर शादी की है। उनकी पत्नी का नाम साधना गुप्ता है। साधना मुलायम की दूसरी पत्नी हैं। साधना से शादी के चक्कर में मुलायम को अपने ही बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-yadav-divorce-know-all-about-prateek-yadav-mom-akhilesh-yadav-stepmother-and-dimple-mil-sadhna-guta/1622502/">यूं साधना गुप्ता के करीब आए थे शादीशुदा मुलायम सिंह, जानिए कौन हैं अखिलेश यादव की सौतेली मां</a> )
-
मुख्तार अब्बास नकवी- सीमा: भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी की शादी की कहानी की फिल्मी कहानी से कम नहीं। सीमा और मुख्तार अब्बास नकवी में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया। लेकिन परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। जब परिवार नहीं माना तो दोनों ने कोर्ट में शादी रजिस्टर करा दी। फिर निकाह किया और उसके बाद सात फेरे लिए।(photo: ANI)
-
सचिन पायलट – सारा अबदुल्ला: कांग्रेस सांसद सचिन पायलट ने सारा अबदुल्ला से शादी की है। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला की बहन और फारूक अबदुल्ला की बेटी हैं। सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस शादी के लिए उन्हें और सारा दोनों को परिवार के सामने बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-wife-and-sunny-deol-stepmother-hema-malini-to-mulayam-singh-yadav-close-aide-jaya-prada-these-bjp-leaders-did-marriage-with-divorced-men/1721385/">पहले से शादीशुदा मर्दों से हुआ प्यार, इन 5 BJP महिला नेताओं ने तलाकशुदा शख्स से रचाई शादी</a> )
-
चंद्र मोहन और अनुराधा बाली: हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को शादीशुदा होते हुए भी अनुराधा बाली से प्यार हो गया। चंद्रमोहन और अनुराधा बाली ने एक दूसरे से शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया और क्रमश: चांद मोहम्मद और फिजा बन गए। इस्लाम धर्म कबूल कर दोनों ने निकाह कर लिया। भजनलाल ने अपने बेटे की इस हरकत पर उन्हें परिवार से बेदखल करने का ऐलान कर दिया था। एक दिन अचानक फिजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।( <a href="https://www.jansatta.com/photos/news-gallery/chirag-paswan-ljp-father-ramvilas-paswan-to-rjd-pappu-yadav-bjp-sushil-modi-bihar-politicians-who-did-interfaith-love-marriages/1551262/">चिराग पासवान के पिता से सुशील मोदी तक, जाति-धर्म की दीवार तोड़ इन 6 बिहारी नेताओं ने की शादी</a> )
-
धर्मेंद्र हेमा मालिनी: मथुरा से बीजेपी सांसद फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र की पत्नी हैं। दोनों ने लव मैरिज की है। हेमा से शादी करने से पहले ही धर्मेंद्र शादीशुदा था। हेमा मालिनी एक दक्षिण भारतीय परिवार से संबंध रखती हैं तो वहीं धर्मेंद्र पंजाबी जाट हैं। हेमा के पिता को ये रिश्ता नामंजूर था। हालांकि हेमा ने किसी तरह से परिवार वालों को मनाया और धर्मेंद्र से ही शादी की।
